युजवेंद्र चहल इस गर्मी में नॉर्थम्पटनशायर लौटेंगे, 2025 सीजन के अंत तक का करार
नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस साल जून से लेकर 2025 सीजन के अंत तक इंग्लिश काउंटी क्लब नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे। वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप मुकाबलों के लिए टीम के उपलब्ध रहेंगे। चहल ने पिछले साल नॉर्थम्पटनश
विकेट की खुशी मनाते चहल


नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस साल जून से लेकर 2025 सीजन के अंत तक इंग्लिश काउंटी क्लब नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे। वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप मुकाबलों के लिए टीम के उपलब्ध रहेंगे।

चहल ने पिछले साल नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने लिस्ट ए डेब्यू में केंट के खिलाफ 5 विकेट लेकर 14 रन दिए थे। इसके बाद उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन-2 में 19 विकेट चटकाए, जिसमें उनका औसत 21.10 रहा। चहल ने चार मैचों में दो बार पांच विकेट हॉल हासिल किए, जिसमें डर्बीशायर के खिलाफ 5/45 का प्रदर्शन शामिल था। उन्होंने उस मैच में 9/99 के करियर-सर्वश्रेष्ठ फर्स्ट क्लास आंकड़े दर्ज किए थे।

हालांकि चहल ने 2023 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है और 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होने के बावजूद कोई मुकाबला नहीं खेल सके थे, लेकिन वह अभी भी एक बेहतरीन रिस्ट स्पिनर के रूप में मांग में बने हुए हैं। नवंबर 2024 में, वह आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज बने, जब पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये (£1.6 मिलियन) में खरीदा। आईपीएल 2025 का समापन 25 मई को होगा, जिसके बाद चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

चहल ने क्लब की ओर से जारी एक बयान में कहा, मैंने पिछले सीजन में यहां खेलने का भरपूर आनंद लिया, इसलिए वापस आकर बहुत खुश हूं। इस ड्रेसिंग रूम में कुछ शानदार लोग हैं, और मैं फिर से इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। हमने पिछले सीजन के अंत में बेहतरीन क्रिकेट खेली थी, और उम्मीद है कि इस बार भी हम ऐसा ही प्रदर्शन दोहराएंगे और कुछ शानदार जीत दर्ज करेंगे।

नॉर्थम्पटनशायर के नए मुख्य कोच डैरेन लेहमन ने चहल की वापसी पर खुशी जताई और कहा, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक का नॉर्थम्पटनशायर लौटना हमारे लिए शानदार खबर है। वह बेहतरीन अनुभव लेकर आते हैं और क्रिकेट के सच्चे प्रेमी हैं। उनके जून के मध्य से सीजन के अंत तक उपलब्ध रहने से हमें काफी फायदा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे