Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। लगातार तीसरी बार वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम की कप्तान मेग लैनिंग के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ में से पांच मैच जीते और शीर्ष स्थान पर रहते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, टीम इससे पहले दो बार उपविजेता रही है, लेकिन इस बार वे इतिहास बदलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, अतीत में क्या हुआ, यह अब मायने नहीं रखता। इस सीजन के लीग मैचों का भी अब कोई असर नहीं है। हमें सिर्फ कल के मैच पर फोकस करना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है।
उन्होंने आगे कहा, हमारी टीम की सबसे बड़ी ताकत यह है कि अलग-अलग मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई है। हम सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं हैं, जिससे हमें फाइनल में आत्मविश्वास मिलेगा। कोई भी खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकता है, और हम मुंबई इंडियंस पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर बात करते हुए लैनिंग ने कहा, वह हमारे लिए शानदार रही हैं। उन्होंने बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और पूरे टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से भरी नजर आई हैं। उनके चेहरे पर जो खुशी दिखती है, वह उनके खेल में भी झलकती है। वह हमारे लिए मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अहम खिलाड़ी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स का महिला प्रीमियर लीग में सफर बेहद प्रभावशाली रहा है। यह टीम 2023 में लीग के पहले सीजन से ही खेल रही है और हर बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि, अब तक ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी है, लेकिन इस बार टीम इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।
फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी, जो एक मजबूत टीम है। पिछले दो फाइनल में मिली हार को भुलाकर इस बार दिल्ली कैपिटल्स पूरी ताकत से जीत के लिए उतरेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय