असम की तीन दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
जोरहाट (असम), 14 मार्च (हि.स.)। असम के तीन दिवसीय दौरे आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात यहां पहुंचेंगे। अपने दौरे में वे पूर्वोत्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिव
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)


जोरहाट (असम), 14 मार्च (हि.स.)। असम के तीन दिवसीय दौरे आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात यहां पहुंचेंगे। अपने दौरे में वे पूर्वोत्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को देरगांव में असम सरकार द्वारा निर्मित लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे मिजोरम के लिए रवाना होंगे। मिजोरम में सरकारी कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद वे रात में गुवाहाटी लौटेंगे।

रविवार सुबह शाह कोकराझाड़ के लिए रवाना होंगे। वहां, वे दोतमा में आयोजित अखिल बोडो छात्र संघ (आब्सू) के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे।

इसके बाद वे शाम को गुवाहाटी लौटकर रेडिसन ब्लू होटल में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। बैठक के बाद वे रात में ही दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश