Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 14 मार्च (हि.स)। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना इको गार्डन में जारी है। धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने होली के अवसर पर शुक्रवार को उपवास रखा।
धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में प्रदेश की सरकार शुरू से ही हीला हवाली करती रही है। इसी वजह से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया और वहां भी सरकार अपना पक्ष रखने से दूर भागती है। सुप्रीम कोर्ट से केवल तारीख पर तारीख मिलता है। एक दर्जन से अधिक तारीखों पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 18 मार्च को होनी है। हम सबकी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता को भेज कर इस मामले को जल्द से जल्द निस्तारित कराये। इसीलिए हम सभी ने आज अन्न का एक दाना नहीं खाया। अपनी मांग को लेकर उपवास रखा है।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता की वजह से होली पर्व पर पिछड़ा और दलित समाज के युवाओं को अन्न त्यागना पड़ा। हमारी मांग है कि अभ्यर्थियों के आंदोलन का सरकार संज्ञान ले और सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भेजकर मामले निस्तारित कराये और हमें हमारा हक अधिकार दे। इको गार्डन धरना स्थल पर रवि शंकर पटेल, धनंजय गुप्ता, अमित मौर्य, आनंद यादव, अमर बहादुर मौर्य, उमाकांत मौर्य, धर्मवीर प्रजापति, श्रीकांत मौर्य आदि अभ्यर्थी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन