Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 13 मार्च (हि.स.)। विद्यार्थी कली संगम और फ्रेंडस क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को तोरपा नगर भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जमशेदपुर से आये कवि और कवियित्रों ने अपने व्यग्य वाणों से लोगों का खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सुदीप गुड़िया और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक राम सूर्या मुंडा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कूुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार जयसवाल और सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत तोरपा पूर्वी पंचायत की मुखिया विनिता नाग, दियां केल की मुखिया शिशिर टोपनो, मुखिया पुष्पा गुड़िया, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी और कवियों ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में निवेदिता श्रीवास्तव ने स्रस्वती वंदना नमामी सरस्वती पदयुग्म प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य व्यंगकार दीपक वर्मा ने होली के अंदाज में चुटकुले और कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को बांध रखा।
हास्य कवियित्री डा सुनीता बेदी ने चुड़ियों के साथ हथियार भी उठा लिय, कविता से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। कवि प्रदीप वर्मा ने कविताओं के गीतों के माध्यम से तोरपा में हुए अनूठे स्वागत की प्रशसा की और धन्य तोरपा और यहां के लोग कविता पेश कर लोगों की वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सदभाव और जीवन के रंगो का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जीवन में दुःख है, तो सुख भी है। होली का त्योहार हमें आपसी मतीभेद और मनभेद को खत्म करने का संदेश देता है। विशिष्ट अतिथि जबैर अहमद ने अपने चुटकुलों से जमकर वाहवाही लूटी। उन्होंने कहा कि हमें मिलजुल कर त्योहार मनााना है। एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि हम अपने जीवन में इस कदर व्यस्त हो गये हैं कि हम हंसना ही भूल गये हैं। होली जैसे त्योहार हमें हंसने का और उत्साह से मनाने का संदेश देता है।
अनूठे अंदाज में हुआ अतिथियों का स्वागत
हास्य कवि सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत भी अनठे अंदाज में किया गया। अतथियों को आम्रपल्लव के अलावा सब्जियों की माला पहनाकार और उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने एक दूसरे का अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कला संगम के अध्यक्ष धमेंद्र कुमार, अनिल मिश्र, अजीत जयसवाल, सतीश शर्मा, संतोष जयसवाल, लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, शैलेश रथे, सतीश चौधरी, कृष्णा सिंह, सुनीता गुड़िया, बैकुंठ षारंगी, सुरेन्द्र गुप्ता, रामशीष महतो आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा