Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 13 मार्च (हि.स.)। अखण्ड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में जिला कारागर हरिद्वार में कैदियों संग होली का आयोजन किया गया। होली कार्यक्रम में कैदियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और संगीत की धुन पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान सभी को गुलाल लगाकर व मिष्ठान खिलाकर होली की शुभकामनांए दीं।
जिला कारागार हरिद्वार में आयोजित होली समारोह में अखाड़े के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बंदियों ने एक दूसरे से फूलों से होली खेली। इस दौरान होली पर आधारित भजन प्रस्तुत किए गए।
जेल अधीक्षक मनोज आर्य भी होली मिलन समारोह में शामिल हुए। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि होली प्रेम, भाईचारे, सौहार्द और आपसी एकता को मजबूत करने वाला पर्व है। सभी को अपने रंग में रंगने का त्यौहार है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि होली बुराई छोड़कर अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाला पर्व है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की ओर से समय-समय पर जेल में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। होली मिलन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि बंदी अपराध की भावना छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने परिवार और देश की प्रगति में योगदान दें। भागवताचार्य पंडित कृष्ण शास्त्री ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला