Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 13 मार्च (हि.स.)। भाजपा पार्षद सुनीता शर्मा ने श्री विश्वनाथ धाम आश्रम में आयोजित होली मिलन समारोह में नगर निगम के पर्यावरण पर्यवेक्षक और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में शामिल लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी।
पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि शहर और वार्ड की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में पर्यावरण पर्यवेक्षकों और पर्यावरण मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले कर्मचारियों का सभी को सम्मान करना चाहिए और उनके प्रति सम्मान और सहयोग की भावना रखनी चाहिए। सभी को सद्भावना और भाईचारे का संदेश देते हुए सुनीता शर्मा ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर होली मनाने और एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव बनाए रखने की अपील भी की।
होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, नगर निगम के कर्मचारी और समाजसेवी मौजूद रहे। इस अवसर पर डाॅ. विशाल गर्ग, संजीव चौधरी, सुनील सेठी, विनोद मिश्रा ने अपने विचार साझा करते हुए पार्षद सुनीता शर्मा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित करने की सराहना की। उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक संदेश फैलाने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम में विदित शर्मा, विकल राठी, सीताराम बड़ोनी, राम अवतार शमा, रूपेश बंसल, शुभम चौधरी, श्यामकृप्ण पांडे, महेश कालोनी, गोकुल डबराल, पूजा गुप्ता, श्वेता पांडे, सुधा, हन्नी अग्रवाल, शिवकुमार सैनी, सजीला शर्मा, काका बंटी, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला