होली के कारण डेढ़ माह में खोला सांवलिया सेठ का भंडार, पहले चरण में साढ़े सात करोड़ की हुई गणना
चित्तौड़गढ़, 13 मार्च (हि.स.)। पूरे देश में होली के त्योहार का उत्सव है। होलिका दहन के अगले दिन शुक्रवार को रंग बिरंगे गुलाल और कलर से होली खेली जाएगी। वहीं जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर भक्त भगवान के साथ होली
चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर में गुरुवार को खोला भंडार।


चित्तौड़गढ़, 13 मार्च (हि.स.)। पूरे देश में होली के त्योहार का उत्सव है। होलिका दहन के अगले दिन शुक्रवार को रंग बिरंगे गुलाल और कलर से होली खेली जाएगी। वहीं जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर भक्त भगवान के साथ होली खेलेंगे। इसके एक दिन पहले यानी गुरुवार को भगवान सांवलियाजी सेठ का भंडार खोला गया। पहले चरण की गणना में भंडार से 7 करोड़ 55 लाख रुपये चढ़ावा राशि की गणना हुई। वहीं शेष राशि की गणना आगामी दिनों में की जाएगी। होली का त्योहार होने के कारण इस बार डेढ़ माह में भंडार खोला गया है।

जानकारी के अनुसार भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में भंडार प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला जाकर चढ़ावा राशि की गणना की जाती है। लेकिन होली एवं दीपावली के त्योहार पर डेढ़ माह का भंडार खोला जाता है। ऐसे में इस बार होली के त्योहार के कारण गुरुवार को ठाकुरजी का भंडार खोला गया। यहां मंदिर में सुबह 11.15 बजे राजभोग की आरती का समापन हुआ। इसके बाद भंडार खोल कर चढ़ावा राशि की गणना शुरू की गई।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम के अलावा नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा प्रभारी भैरूगिरी, मंडफिया थानाधिकारी गोकुल लाल डांगी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा श्री सांवलिया मंदिर बोर्ड के सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के कार्मिक मौजूद थे। यहां गुरुवार शाम तक चढ़ावा राशि की गणना की गई। पहले चरण में की गई गणना में 07 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई। वहीं शेष बची राशि की गणना धुलंडी के त्योहार के बाद आगामी दिनों में की जाएगी। इसके अलावा भंडार से प्राप्त सोना एवं चांदी तथा भेंट कक्ष में प्राप्त राशि की गणना सहित सोना तथा चांदी का वजन भी बाद में होगा। इधर, सांवलियाजी के फूलडोल महोत्सव में शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल