Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 13 मार्च (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों और पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में छह उग्रवादियों और तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
पुलिस ने आज बताया कि थौबल जिले के हीरोक पार्ट-III, उयोखचिंग में कृष्णदास फार्म हाउस के पास से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कैडर लैशराम बोइनाओ उर्फ बोई उर्फ लैंगम (36) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से .303 एलएमजी, मैगजीन, जिंदा कारतूस, हैंड ग्रेनेड, रेडियो सेट, बुलेटप्रूफ जैकेट, कैमोफ्लाज कपड़े, स्टाम्प पैड और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पुलिस ने एक अन्य ऑपरेशन में इंफाल वेस्ट जिले के नॉर्थ एओसी में विंगर पार्किंग के पास से थेओ डेविड चोथे (21) और युलुंग जेफरसन चोथे (23) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 47.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। टेंग्नौपाल जिले के मोरेह थानाक्षेत्र में न्यू शिजांग गांव के पास से तामू, म्यांमार निवासी हेरी (32) को गिरफ्तार किया गया। वह बाइक से हाओलेनफाई की ओर से आ रहा था। उसके पास से लगभग 4.4 किलोग्राम डब्ल्यूआईवाई टेबलेट, एक मोबाइल फोन और एक एमएसएफ अपॉइंटमेंट कार्ड बरामद किया गया है।
इसके अलावा, इंफाल वेस्ट जिले के लामसांग बाजार से केसीपी (सिटी मैतेई) के दो सक्रिय सदस्य सोइबम इनाओचा सिंह (24) और थोंगम दीपक सिंह उर्फ इनाओ (36) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये दोनों इंफाल क्षेत्र में जबरन वसूली में शामिल थे। इनके पास से दो मोबाइल फोन और एक बटुआ जिसमें 1,100 रुपये नकद थे, बरामद किए गए।
इसके अलावा लामफाल थानाक्षेत्र में लांगोल गेम विलेज डोन III से मणिपुर पुलिस ने पीआरईपीएके (प्रो) संगठन की एक महिला सक्रिय सदस्य लइहाओरुंगबम (एन) लैशराम (ओ) सनातोम्बी देवी उर्फ इचाल (45) को गिरफ्तार किया। वह डॉक्टरों और दुकानदारों को धमकी भरे पत्र भेज रही थी। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक पत्र बरामद किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश