सोनीपत:आरओबी चौड़ीकरण पर उठे सवाल, सरकार ने दिए समाधान के संकेत
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में सोनीपत विधायक निखिल मदान ने गुरुवार को गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से जुड़ी समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि गलत डिज़ाइन और तकनीकी खामियों के चलते सोनीपत शहर दो हिस्सों में बंट गया है। मिशन चौक की ओर से आरओबी पर
सोनीपत: विधानसभा के बजट सत्र में सोनीपत         विधायक निखिल मदान मद्दा उठाते हुए


सोनीपत, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा

विधानसभा के बजट सत्र में सोनीपत विधायक निखिल मदान ने गुरुवार को गोहाना रोड रेलवे

ओवरब्रिज (आरओबी) से जुड़ी समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि गलत डिज़ाइन और तकनीकी

खामियों के चलते सोनीपत शहर दो हिस्सों में बंट गया है। मिशन चौक की ओर से आरओबी पर

चढ़ना निषेध है, जिससे लोगों को ककरोई चौक होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।

इससे

न केवल आवागमन में समस्या होती है, बल्कि आरओबी के नीचे जाम की स्थिति भी बनती है। विधायक

मदान ने सरकार से अनुरोध किया कि मिशन चौक की ओर से आरओबी को चौड़ा किया जाए, ताकि

दोनों ओर से सुगम आवागमन हो सके। लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने इस पर जवाब

देते हुए कहा कि आरओबी के मिशन चौक की ओर उतरने वाली सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण

यह समस्या बनी हुई है।

मंत्री

ने बताया कि यदि इस सड़क को चौड़ा किया जाता है तो वहां मौजूद तीन दर्जन दुकानों को

हटाना पड़ेगा, जिनमें 19 नगर निगम की और बाकी निजी दुकानें हैं। इस बाधा को दूर करने

के लिए जगह का सर्वेक्षण कराया जाएगा। विभाग के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता स्थानीय

विधायक निखिल मदान के साथ मिलकर आरओबी का निरीक्षण करेंगे और आगे की कार्रवाई तय होगी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस समस्या के समाधान के लिए गंभीर और तत्पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना