Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 13 मार्च (हि.स.)। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के परिणाम के साथ हो रही बार-बार छेड़छाड़ को लेकर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री सुनील शास्त्री ने वीरवार को बताया कि पिछले लंबे समय से विश्वविद्यालय की रिजल्ट ब्रांच में सभी कक्षाओं के रिजल्ट में बदलाव किया जा रहा है।
2022 से आज तक रिजल्ट में बहुत बार छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने बताया कि जिस विद्यार्थी का यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हुआ, उसकी डिग्री तक सामने आई है, जोकि रिजल्ट ब्रांच की कारगुजारी को साफ दर्शा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी पुराने कर्मचारी जोकि एक साल से यूनिवर्सिटी में नहीं है, उसकी आईडी से छात्र के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई। 27 नवंबर 2023 को रिजल्ट में गड़बड़ी हुई, विरोध भी हुआ, लेकिन जांच के नाम पर शून्यता रही।
कुछ दिन पहले सात मार्च 2025 को बच्चों के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई, जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में नहीं है, उनके नाम से डीएमसी व डिग्री बनाई गई, जिससे विद्यार्थियों में रिजल्ट ब्रांच के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार से बिना दाखिले के डीएमसी व डिग्रियां बनती रही तो मेहनती करियर को लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का क्या होगा। उनका करियर चौपट हो जाएगा। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर उनके साथ नगर मंत्री युवराज चावला, प्रांत कार्य समिति सदस्य दिशा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar