चार दिवसीय कलंगपरिया हजारी भावना उत्सव आज से
गुवाहाटी, 13 मार्च (हि.स.)। गुरुवार से चार दिवसीय कार्यक्रमों के साथ कलंगपरिया हजारी भावना उत्सव का शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर 60 ध्वजों के आरोहण से समारोह की शुरुआत होगी। राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए 50 लाख रुपये की प्रारंभिक पूंजी और स्थानी
हजारी भावना उत्सव की तस्वीर।


गुवाहाटी, 13 मार्च (हि.स.)। गुरुवार से चार दिवसीय कार्यक्रमों के साथ कलंगपरिया हजारी भावना उत्सव का शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर 60 ध्वजों के आरोहण से समारोह की शुरुआत होगी।

राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए 50 लाख रुपये की प्रारंभिक पूंजी और स्थानीय विधायक रूपक शर्मा के योगदान से करैयनी के कलंगपरिया बारगोवां समाज के मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।

भावना उत्सव संचालन समिति के अध्यक्ष रूपक शर्मा 60 ध्वजों में से मुख्य ध्वज का आरोहण करेंगे। इसी बीच ही हज़ारी भावना के हीरक जयंती उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश