(अपडेट) तेज रफ्तार मर्सिडीज ने चार की जान ली, आरोपित गिरफ्तार
देहरादून, 13 मार्च (हि.स.)। थाना राजपुर क्षेत्र में स्थित उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास मर्सिडीज कार ने बुधवार देर रात तेजी से वाहन चलाते हुए पैदल चल रहे चार लोगों और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पैदल चल रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,
प्रतीकात्मक चित्र


देहरादून, 13 मार्च (हि.स.)। थाना राजपुर क्षेत्र में स्थित उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास मर्सिडीज कार ने बुधवार देर रात तेजी से वाहन चलाते हुए पैदल चल रहे चार लोगों और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पैदल चल रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो घायलों का अभी भी दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। वाहन चालक वंश कत्याल घटना के बाद से फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने आज उसे आईएसबीटी देहरादून के पास पकड़ लिया।

पुलिस ने मर्सिडीज वाहन की तलाश के दौरान वाहन को सहस्त्रधारा स्थित एक खाली प्लाट के पास से बरामद किया। पूछताछ करने पर पास के ही एक फ्लैट में रहने वाले मोहित मलिक ने बताया कि वाहन को उनके परिचित वंश कत्याल ने रात्रि में यह कह कर प्लॉट में पार्क किया कि वाहन में तकनीकी खराबी आ गई है। उसके बाद वह स्कूटी की चॉबी लेकर अपने भांजे को छोड़ने गया और चॉबी वापस देकर चला गया। इसके बाद वंश आईएसबीटी के पास पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने बताया कि कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और बीबीए करने के बाद दिल्ली में जॉब करता था। दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था; वर्तमान में वह वॉडिया इंस्टीट्यूट के अपोजिट मोहित विहार में पीजी में रह रहा था। उसने बताया कि वह कार से राजपुर की ओर घूमने गया था। वापसी में जाखन आते समय अचानक 02 स्कूटी के कार के सामने आने पर एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टक्कर लग गई और और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे 04 व्यक्तियों से जा टकराई। घटना के बाद उसके द्वारा उक्त कार को सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट पर खड़ा कर दिया था।

---

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal