फुलकाहा के एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत
अररिया, 13 मार्च(हि.स.)। जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में अपराधी अनमोल यादव को बीती रात पकड़ने के लिए पुलिस गई थी।एक शादी समारोह में शिरकत करने आया था अन
अररिया फोटो:मृतक एएसआई की फाइल तस्वीर


अररिया, 13 मार्च(हि.स.)।

जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में अपराधी अनमोल यादव को बीती रात पकड़ने के लिए पुलिस गई थी।एक शादी समारोह में शिरकत करने आया था अनमोल यादव।पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले जा रही थी।इसी क्रम में शादी की भीड़ में पुलिस गाड़ी फंस गई और ग्रामीणों और उसके सहयोगियों ने पुलिस के कब्जे से अनमोल यादव को छुड़ा ले गया।इसी क्रम में ग्रामीणों और सहयोगियों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई।जिसमें एएसआई राजीव रंजन मल्ल बेहोश होकर गिर गए।जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत हो जाने की बात कही।

घटना की सूचना मिलने के बाद जहां एसपी अंजनी कुमार गुरुवार सुबह सदर अस्पताल पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी से मामले की जानकारी ली।वही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ कई थाना की पुलिस मौके पर गांव पहुंची।पुलिस ग्रामीणों द्वारा छुड़ाए गए अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।साथ ही अपराधी को छुड़ाने सहयोग करने वाले सहयोगी और ग्रामीणों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास में जुटी है।

एसपी अंजनी कुमार ने मामले में बताया कि बीती देर रात कई संगीन मामलों के फरार चल रहे आरोपी अनमोल यादव के लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में पहुंचने की सूचना प्राप्त थी।जिसके आलोक में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी।शादी समारोह से अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर थाना ला रही थी कि इसी क्रम में शादी की भीड़ में पुलिस की गाड़ी फंस गई और उनके सहयोगियों और ग्रामीणों ने पुलिस से धक्कामुक्की करते हुए उसे छुड़ा लिया।पुलिस के साथ धक्कामुक्की के दौरान ही थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल बेहोश होकर गिर गए।जिसके बाद उसे आनन फानन में रात को ही अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी अंजनी कुमार ने पीट पीटकर एएसआई की हत्या के मामले को सिरे से खारिज किया है।वहीं घटना के बाद एसपी अंजनी कुमार जहां सदर अस्पताल पहुंचे।वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,बथनाहा,फारबिसगंज,बसमतिया,घुरना समेत कई थाना की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।साथ ही घटना के साक्ष्य जुटाने में लगी है।

उल्लेखनीय है कि अनमोल यादव नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है।वह एनडीपीएस सहित आर्म्स मामलों में आरोपी रहा है।गांजा तस्करी के दौरान पूर्व में वह पुलिस पर हमला भी कर चुका है।भारत नेपाल के बीच गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही आर्म्स सप्लायर और लुट राहजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी रहा है।बहरहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर