होली के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। होली में शांति बहाल रखने के लिए एसडीएम उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर डेली मार्केट, अंजुमन प्लाजा होते हुए एकरा मस्जिद के पास पहुंचा। वहां से फ्लैग म
फ़ोटो फ्लैग मार्च


रांची, 13 मार्च (हि.स.)। होली में शांति बहाल रखने के लिए एसडीएम उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर डेली मार्केट, अंजुमन प्लाजा होते हुए एकरा मस्जिद के पास पहुंचा। वहां से फ्लैग मार्च कर्बला चौक, चर्च रोड होते हुए वापस अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा।

इस दौरान लोगों से पर्व के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च में रैपिड एक्शन पुलिस, आइआरबी, इको, जिला पुलिस, पीसीआर, टाइगर मोबाइल साथ चल रहे थे। पीसीआर, टाइगर मोबाइल और गश्ती दल वाहन का साइरन बजने से लोगों को समझ में आ गया कि होली की सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च में सिटी डीएसपी केवी रमन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोंय, कोतवाली थाना प्रभारी आदि कांत महतो, डेली मार्केट थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे