इंस्पायर अवार्ड के लिए चुनी गई देवेशी
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। रांची के डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु की नौंवी कक्षा की छात्रा देवेशी का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। उसने एक ऐसा सुरक्षा बैंड बनाया है जो इंटरनेट के माध्यम से अन्य डिवाइस से जुड़ा होगा। इस सुरक्षा बैंड को जो भी व्यक्ति
देवेशी की फाइल फोटो


रांची, 13 मार्च (हि.स.)।

रांची के डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु की नौंवी कक्षा की छात्रा देवेशी का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। उसने एक ऐसा सुरक्षा बैंड बनाया है जो इंटरनेट के माध्यम से अन्य डिवाइस से जुड़ा होगा। इस सुरक्षा बैंड को जो भी व्यक्ति इस पहना होगा वह स्वयं को अपने ऊपर होने वाली हिंसा से बचा पाने में सक्षम होगा।

सुरक्षा बैंड का उपयोग महिलाएं अपने आप को घरेलू हिंसा से बचाने में कर सकती हैं। स्कूल के प्राचार्य डॉ तापस घोष और विद्यालय परिवार ने देवेशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साथ ही देवेशी के इंस्पायर अवार्ड के अगले स्टेज में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak