Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 13 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ जनमुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की रणनीति बनाई है। पार्टी नेताओं ने बैठक में निर्णय लिया कि भाजपा उत्तराखंड में पहाड़ बनाम मैदान की राजनीति कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसे सफल नहीं होने देगी।
आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आज वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी परगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में जनहित के मुद्दों पर संगठन लगातार कार्य कर रहा है। इसे और प्रभावी बनाते हुए कांग्रेस के सभी प्रदेश स्तरीय नेता एकजुट होकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक बड़े जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार करें। इस संबंध में सभी वरिष्ठ नेताओं से सुझाव लिए गए।
सहप्रभारी परगट सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के सभी कांग्रेस नेताओं को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जन आंदोलन को सदन से सड़क तक ले जाना होगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। नदियों और खनन के कार्यों में माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। भू-कानून के मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा द्वारा बनाए जा रहे सांप्रदायिक माहौल का हमें ’’उत्तराखंडी छौं’’ के संदेश के साथ मुकाबला करना होगा।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में आपसी प्रेम और सौहार्द की रक्षा के लिए कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जो भी दिशा-निर्देश हाईकमान और संगठन की ओर से जारी किए जाएंगे, उन्हें सभी मिलकर लागू करेंगे और आम जनता के पक्ष में प्रभावी आवाज उठाएंगे। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर वोटों की राजनीति कर रही है, जिसे कांग्रेस जनता के बीच उजागर करेगी। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा दलितों का शोषण कर रही है और उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर प्रकाश जोशी ने कांग्रेस के जनआंदोलन कार्यक्रम का समर्थन किया।
बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस 21 और 22 मार्च को जिला अध्यक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसे और प्रभावी बनाने के लिए 19 मार्च को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी, ताकि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और समाज को बांटने के प्रयासों के खिलाफ एक सशक्त रणनीति तैयार की जा सके। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह घनसोला, वीरेंद्र रावत व प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह मौजूद रहे।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal