Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेमेतरा /रायपुर, 13 मार्च (हि.स.)।बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे क्रमांक -30 में ग्राम सगोना के पास आज शाम एक तेज रफ़्तार सफारी कार अनियंत्रित होकर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस भीषण हादसे में एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
बेमेतरा के डीएसपी मनोज तिर्की ने बताया है कि उक्त सफारी कार में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं और होली त्यौहार मनाने रायपुर से कबीरधाम जिले में अपने घर जा रहे थे ।प्रथम दृष्ट्या टायर फटने से हादसे की जानकारी हुई है। मृतकों में खुशबू वैष्णव ,कमल चक्रधारी और साक्षी वैष्णव शामिल है।उन्होंने बताया कि दो महिलाओं और पांच बच्चों समेत आठ घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा