Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के विधानसभा में आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राठौड़ ने कहा कि जूली ने कभी आरएसएस की शाखाओं का अनुभव नहीं लिया है, वरना उन्हें पता चलता कि आरएसएस में कभी भी छुआछूत की प्रथा नहीं रही।
राठौड़ ने कहा कि अगर जूली हमारे संघ की शाखाओं में गए होते, तो उन्हें यह एहसास होता कि हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी को समान समझते हैं। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी एक बार हमारी शाखा में आए थे और जब उन्होंने पूछा कि वाल्मिकी समाज से कितने लोग हैं, तो कई लोग खड़े हो गए। हमारे यहां चंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी सदस्य अपने घर से भोजन लेकर आते हैं, उसे एकत्रित करके आपस में बांटते हैं और जाति के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता। इससे बढ़कर छुआछूत मिटाने की दिशा में क्या हो सकता है? उन्होंने आगे कहा कि जूली को हमारी शाखाओं में आकर संस्कार प्राप्त करने चाहिए, ताकि उन्हें समझ में आए कि हम कितने सही दिशा में काम कर रहे हैं।
मदन राठौड़ गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आइफा जैसे कार्यक्रमों पर छींटाकशी करने को गलत बताया। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में सभी को सामाजिक पेंशन मिल रही है और किसान सम्मान निधि का पैसा समय पर दिया जा रहा है। हम किसानों के लिए जो घोषणाएं की हैं, उन्हें हम पूरी तरह से लागू कर रहे हैं।
इसके अलावा, राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए हमेशा काम किया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैंरो सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे और अब भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने केंद्र के बजट में जिलों का चयन कर समृद्धि योजना बनाई है, और उसी तर्ज पर भजनलाल शर्मा की सरकार ने भी राज्य के 5 हजार गांवों में बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए ऐतिहासिक पहल की है। इस योजना के तहत गरीबों को समृद्ध और सक्षम बनाने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी सुधार लाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर