Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में बाइपास के समीप यात्रियों से भरा आटो पीछे से ट्रक से टकरा गया, हादसे में आटो चालक सहित सात लोग घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल नरसिंहगढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बुधवार को अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित बाइपास के समीप भोपाल से राजगढ़ उर्स मेला में शामिल होने जा रहा यात्रियों से भरा आटो पीछे से ट्रक से टकरा गया, हादसे में आटो चालक बंटी मीना(22) साल, सलमान शाह(25) साल,खुशनुमा (23) साल, सलीम शाह(58)साल,नगमा (23)साल,शाहरुख शाह(26)साल और विलकिश (55)साल निवासी गेहूंखेड़ा भोपाल घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया है कि गेहूंखेड़ा निवासी 13 लोग आॅटो में सवार होकर राजगढ़ में आयोजित उर्स मेला देखने जा रहे थे तभी नरसिंहगढ़ बाइपास पर हादसे का शिकार हो गए, दुर्घटना में आॅटो आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक