Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
• चालू वित्त वर्ष में जूनागढ़ में 694, वडोदरा में 831, वडोदरा में 2735 विद्यार्थियों को आरटीई में मिला प्रवेश
गांधीनगर, 12 मार्च (हि.स.)। शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने कहा कि वर्ष 2015-16 से देश में सबसे पहले गुजरात सरकार ने आरटीई एक्ट के तहत प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को पुस्तक, यूनिफार्म, स्कूल बैग के लिए सभी विद्यार्थियों को 3-3 हजार रुपये सीधे उनके खाते में जमा करवा रही है।
राज्य विधानसभा में बुधवार को वडोदरा और जूनागढ़ जिले में राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ कुबेर डिंडोर ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को दी जाने वाली सहायता रकम में 2022-23 में बढोतरी कर हाल 13,675 रुपये सीधे उनके बैंक में जमा कराई जाती है। आरटीई कानून के तहत तहत शहरी क्षेत्र में 1.50 लाख रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार के बालकों को निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर दाखिला दिया जाता है। इस 25 फीसदी सीटों की संख्या एक वर्ष पूर्व कक्षा-1 में प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अभिभावकों को उनके निवास से 6 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित निजी विद्यालयों को प्राथमिकता देना रहता है।
मंत्री ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में जूनागढ़ जिले के 441 स्कूलों में 1451 छात्रों, वडोदरा जिले के 158 स्कूलों में 796 छात्रों और वडोदरा शहर के 331 स्कूलों में 3726 छात्रों को इस कानून के तहत प्रवेश दिया गया है। इसी तरह शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में जूनागढ़ जिले के 426 स्कूलों में 694 विद्यार्थियों, वडोदरा जिले के 164 स्कूलों में और वडोदरा शहर के 336 स्कूलों में 2735 विद्यार्थियों को इस कानून के तहत प्रवेश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय