जागीरोड में सड़क दुर्घटना, एक युवक की मौत
मोरीगांव (असम), 12 मार्च (हि.स.)। मोरीगांव जिले के जागीरोड में बाघजाप चौराहे पर हुए एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई हुई। जागीरोड पुलिस ने आज बताया है कि बीती रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 26 वर
सड़क हादसा


मोरीगांव (असम), 12 मार्च (हि.स.)। मोरीगांव जिले के जागीरोड में बाघजाप चौराहे पर हुए एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई हुई। जागीरोड पुलिस ने आज बताया है कि बीती रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय कुलदीप शर्मा के रूप में हुई है, जो कुमाई के रहने वाले थे।

रिपोर्टों के अनुसार, युवक जागीरोड में सोगुना फूड्स नामक कंपनी में काम कर रहा था। बीती रात ड्यूटी पूरी कर बाइक (एएस- 21के-3677) से घर लौटते किसी वाहन ने जोरदार ठोकर मारी दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस बीच, हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार होने में सफल हो गया। जागीरोड ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी