आग से तीन मजदूरों की मौत पर सीएम ने किया प्रत्येक परिवार के लिए दस लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के आनंद विहार स्थित एजीसीआर कॉलोनी के पास की झुग्गी में सोमवार देर रात आग लगने की घटना से तीन मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख र
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषित


नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के आनंद विहार स्थित एजीसीआर कॉलोनी के पास की झुग्गी में सोमवार देर रात आग लगने की घटना से तीन मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज घटना स्थल पर जाकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। सरकार पीड़ित परिवार के हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती लेकिन सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को घटना की जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यह तीनों लोग उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर त्वरित करवाई की। यह हादसा बेहद दर्दनाक है और हमे पीड़ितों के परिवार के साथ सांत्वना है।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान कहा कि इन सभी पीड़ित परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। एक गरीब परिवार बड़ी मुश्किल से तिनका तिनका कर अपना घरौंदा तैयार करता है और ऐसे हादसे उसके मनोबल को हिला के रख देते हैं। हम पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकते लेकिन सरकार की तरफ से जिन- लोगों की मौत हुई है, उनके आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आनंद विहार कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित एजीसीआर एन्क्लेव के पास बीती रात आग लगने की घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। इनकी पहचान जग्गी (30) और उनके भाई श्याम सिंह (40) और कांता प्रसाद उर्फ जितेन्द्र (37) के रूप में हुई है। इस हादसे में बचाव में भागते समय नितिन नामक एक मजदूर घायल भी हो गया। ये सभी उप्र के औरैया के रहने वाले थे और यहां मजदूरी करते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी