स्विगी ने डिलीवरी पार्टनर के लिए सुलभ इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की
-स्विगी 2030 तक शत प्रतिशत ईवी अपने डिलीवरी बेड़े में करेगा शामिल नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड ने मंगलवार को सुलभ इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत समझौते स्विगी के डिलीवरी पार्
स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट 2025 के कार्यक्रम का फोटो


स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट 2025 के कार्यक्रम का फोटो


-स्विगी 2030 तक शत प्रतिशत ईवी अपने डिलीवरी बेड़े में करेगा शामिल

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड ने मंगलवार को सुलभ इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत समझौते स्विगी के डिलीवरी पार्टनर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में सुलभ शौचालय का निःशुल्क उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही स्विगी ने 2030 तक शत प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपने डिलीवरी बेड़े में शामिल करने का ऐलान किया है।

देश का अग्रणी ऑन-डिमांड सुविधा प्लेटफॉर्म स्विगी के राजधानी दिल्‍ली स्थित ट्रांवणकोर पैलेस में आयोजित स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट 2025 का सांसद शशि थरूर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्विगी के एमडी और समूह के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीहर्ष मजेटी ने सुलभ इंटरनेशनल के अध्यक्ष कुमार दिलीप के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके अलावा 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डिलीवरी बेड़े में बदलाव करने का लक्ष्य घोषित किया।

स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट 2025 के उद्घाटन के मौके पर घोषित यह साझेदारी मुंबई, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु चेन्नई और दिल्ली एनसीआर के शहरों सहित प्रमुख शहरों में स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स को स्विगी ऐप पर पंजीकरण दिखाने के बाद सुलभ शौचालय का निःशुल्क उपयोग करने में सक्षम बनाएगी। इसके अलावा स्विगी ने 8 प्रमुख स्तंभों में लक्ष्यों की घोषणा की। इसमें उत्सर्जन में कमी, परिपत्र परिवर्तन प्रदान करना, नेटवर्क और समुदायों का पोषण करना, आजीविका को समृद्ध करना और एक समावेशी कार्यबल का निर्माण करना, पाक विविधता और खाद्य अखंडता को बढ़ावा देना, डिलीवरी पार्टनर सुरक्षा और कल्याण को आगे बढ़ाना, कॉर्पोरेट प्रशासन में उत्कृष्टता और डिजिटल स्थिरता को गति देना शामिल है।

भारत का अग्रणी ऑन-डिमांड सुविधा प्लेटफॉर्म ने स्विगी ने आज स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट में 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डिलीवरी बेड़े में बदलाव करने का लक्ष्य घोषित किया। कंपनी ने यह भी साझा किया कि 2030 तक वह अपने शत प्रतिशत रेस्तरां भागीदारों को जिम्मेदार पैकेजिंग विकल्पों में बदलाव करने में सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करेगा। इसके अलावा कंपनी अपने मूल्य श्रृंखला में बेहतर प्रक्रियाओं और स्वचालन के माध्यम से अपने प्रत्यक्ष संचालन में साल-दर-साल 25 फीसदी तक खराब होने वाले कचरे को कम करने के लिए प्रतिबद्ध जताया।

स्विगी यह सुनिश्चित करेगी कि 2025 तक हर स्थानीय रूप से उपलब्ध फसल शत प्रतिशत स्वदेशी रूप से प्राप्त हो, जिससे किसानों का उत्थान हो और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाएं मजबूत हों। इसने स्विगी स्किल्स जैसे कार्यक्रमों के साथ 2030 तक हमारे मूल्य श्रृंखला में 1 मिलियन से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ अपस्किल, रीस्किल करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया। यह 2030 तक स्विगी की मूल्य श्रृंखला में 100,000 महिलाओं को भी सशक्त बनाएगा, जिसमें उद्यमी, डिलीवरी पार्टनर और कर्मचारी शामिल हैं।

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने अपने संबोधन में कहा, “स्विगी में डिलीवरी पार्टनर हमारे संचालन का मुख्य स्तंभ हैं और हम उनके कल्याण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि हम समझते हैं कि सड़क पर लंबे समय तक रहने, ट्रैफिक को नेविगेट करने और मौसम की स्थिति का सामना करने और निर्बाध भोजन वितरण सुनिश्चित करने के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर