Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इस समय हर कोई फिल्म 'सिकंदर' को लेकर उत्सुक है। इस फिल्म में सलमान ख़ान ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबी' कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था। अब इस फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम 'बम बम भोले' है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह गाना आगामी होली त्योहार के लिए हर किसी की प्लेलिस्ट में होगा। इस गीत में सलमान ख़ान ने जो हुक स्टेप किया है, उसने भी सबका ध्यान खींचा है।
'बम बम भोले' गाने की चर्चाफिल्म 'सिकंदर' का गाना 'बम बम भोले' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने की शुरुआत में एक रैप गाना नजर आता है। इसके बाद लाल रंग की बौछार होती है और सलमान खान की एंट्री होती है। इस गाने में काजल अग्रवाल भी नजर आ रही हैं। हम सबने काजल को फिल्म सिंघम में देखा था। कई सालों बाद काजल को बॉलीवुड में देखना खुशी की बात है। बाद में सलमान खान रश्मिका के साथ डांस करते नजर आते हैं। इस गाने में सलमान के हुक स्टेप की खूब चर्चा हुई है।
फिल्म 'सिकंदर' के निर्देशक एआर मुरुगोदास ने कहा, यह फिल्म पूरी तरह से एक मौलिक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के हर दृश्य को प्रामाणिक तरीके से डिजाइन किया गया है। इसलिए दर्शकों को एक नया और ताजा अनुभव मिलेगा। यह फिल्म रीमेक नहीं है। हमें यकीन है कि दर्शकों को फिल्म की हर चीज पसंद आएगी, चाहे वह संगीत हो, एक्शन हो या फिर भावनात्मक दृश्य।
इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म इस ईद 2025 पर वर्ल्डवाइड थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे