फरीदाबाद : आतंकी अब्दुल रहमान के रिमांड के सात दिन पूरे, नहीं मिला हैंड ग्रेनेड देने वाला
फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के पुलिस रिमांड के सात दिन पूरे हो चुके है। अभी तक जांच एजेंसी हैंड ग्रेनेड मुहिया कराने वाले शख्स को नहीं पकड़ पाई है। जांच एजें
फरीदाबाद : आतंकी अब्दुल रहमान के रिमांड के सात दिन पूरे, नहीं मिला हैंड ग्रेनेड देने वाला


फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के पुलिस रिमांड के सात दिन पूरे हो चुके है। अभी तक जांच एजेंसी हैंड ग्रेनेड मुहिया कराने वाले शख्स को नहीं पकड़ पाई है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस नेटवर्क में शामिल दूसरे आरोपियों के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर चुके हैं। आतंकी अब्दुल रहमान (19) को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स फरीदाबाद ने 2 मार्च को गुजरात एटीएस और केन्द्रीय एजेंसी आईबी की मदद से पकड़ा था। अब्दुल की गिरफ्तारी के समय जांच एजेंसियों को उसके पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड मिले थे। जिनको बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था। ये हैंड ग्रेनेड फरीदाबाद कैसे पहुंचे और अब्दुल तक इनको पहुंचाने वाला शख्स कौन था। इसका खुलासा जांच एजेंसी अभी तक नहीं कर पाई है। पाली इलाके से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान को तीन मार्च को कोर्ट में पेश कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। जिसमें से पुलिस रिमांड के 7 दिन पूरे हो चुके हैं। अब्दुल को हैंड ग्रेनेड देने वाला शख्स अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसटीएफ की एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके साथियों को पकडऩे के लिए कई राज्यों में छापेमारी की जारी है। लेकिन अभी तक सभी जगह से खाली हाथ लौटना पड़ा है। उन्होंने बताया कि अब्दुल को हैंड ग्रेनेड देने वाला शख्स कभी उससे मिला ही नहीं था। अब्दुल को हैंड ग्रेनेड की केवल लोकेशन दी गई थी, लोकेशन के आधार पर अब्दुल ने पाली इलाके में जाकर मिट्टी में दबे हैंड ग्रेनेड को निकाला था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि फरीदाबाद में किसी स्लीपर सैल के द्वारा हैंड ग्रेनेड को पहुंचाया गया है। हैंड ग्रेनेड को पहुंचाने वाला और उसकी लोकेशन अब्दुल को देने वाला दोनों अलग-अलग हो सकते हैं। इस घटना से पचा चल रहा है कि फरीदाबाद में भी स्लीपर सैल एक्टिव है। जांच एजेंसी एसटीएफ ने अब्दुल रहमान के मां-बाप के भी मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए है। पुलिस सभी के मोबाईल पर की गई कॉल के रिकार्ड खंगाल रही है। अब्दुल सहित उसके मां-बाप के मोबाइल से जिन नंबरो को कॉल किया गया था, वे लोग भी एसटीएफ के रडार पर हैं। आतंकी अब्दुल रहमान का 10 दिन का रिमांड 13 मार्च को पूरा हो रहा है। जिसके बाद फिर से अब्दुल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर