Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई/ नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक के पहले जारी 100 और 200 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
आरबीआई ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक ने कहा, इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 100 और 200 रुपये के नोटों के समान है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक पहले जारी किए जा चुके 100 और 200 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। गौरतलब है कि संजय मल्होत्रा ने दिसंबर, 2024 में शक्तिकांत दास की जगह आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर