तारागढ़ क्षेत्र में तैनात होंगे आरएसी के जवान, अपराधों पर लगेगा अंकुश
अजमेर, 11 मार्च (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र में आरएसी के जवानों की तैनाती की जाएगी। इस कदम से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नि
तारागढ़ क्षेत्र में तैनात होंगे आरएसी के जवान, अपराधों पर लगेगा अंकुश


अजमेर, 11 मार्च (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र में आरएसी के जवानों की तैनाती की जाएगी। इस कदम से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा और बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और बल मिलेगा।

तारागढ़ और आसपास की पहाड़ियों में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और घुसपैठियों के छिपने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुलिस महकमे को निर्देश दिए कि इन गतिविधियों पर रोक लगाने और घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

इन निर्देशों की पालना में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, निगरानी और कार्रवाई के लिए आरएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। इससे पुलिस को निरंतर चल रहे अभियानों में भी सहायता मिलेगी।

पुलिस द्वारा क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं, वहीं नशे के व्यापार और अन्य अपराधों में भी कमी आई है। अभियान के चलते इन आपराधिक गतिविधियों पर लगातार लगाम कसी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष