बैंक जा रही महिला को पुलिस वाला बताकर लूट लिए गहने
रामगढ़, 11 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर में दिनदहाड़े उचक्कों ने एक नए तरीके से एक महिला को लूटा। मंगलवार को बैंक जा रही महिला को उचक्के ने पहले रोका, फिर खुद को पुलिस वाला बताकर उनके गहने लूट लिए। महिला को जब तक इसका भान होता, तब तक वह अपने साथी के सा
महिला से पूछताछ करती पुलिस


घटना की जानकारी लेते पुलिसकर्मी


रामगढ़, 11 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर में दिनदहाड़े उचक्कों ने एक नए तरीके से एक महिला को लूटा। मंगलवार को बैंक जा रही महिला को उचक्के ने पहले रोका, फिर खुद को पुलिस वाला बताकर उनके गहने लूट लिए। महिला को जब तक इसका भान होता, तब तक वह अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुए इस हैरतअंगेज लूट की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है।

नई सराय हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय दलबीर कौर पति स्व बलविंदर सिंह टेंपो में बैठकर शहर के झंडा चौक स्थित राज रसोई के निकट को-ऑपरेटिव बैंक पहुंची। इसी बीच टेपों में एक नकाब पोश युवक साथ में चढ़ा हुआ था। को-ऑपरेटिव बैंक के सामने टेंपो रुकने से पहले एक बाइक वहां खड़ी हो गई। महिला टेंपो से उतरी और बैंक की ओर जाने लगी। तभी बाइक सवार युवक ने वृद्ध महिला को बुलाया और कहा कि ''मैं पुलिस वाला हूं। आपको पता नहीं है कि इतना आभूषण पहनकर बैंक के अंदर जाना माना है।'' दोनो युवकों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और सबसे पहले हाथ का कंगन, दो अंगूठी और सोने का चेन लेकर आराम से फरार हो गए। महिला जब तक समझ पाती तब तक उचक्के वहां से फरार हो चुके थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित महिला से मामले की जानकारी ली। जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश