पलासी थाना पुलिस ने 172 लीटर नेपाली शराब,तीन मोटरसाइकिल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
अररिया,11 मार्च(हि.स.)। जिले की पलासी थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन मोटरसाइकिल पर सवार तस्करों द्वारा तस्करी कर लाए जा रहे 172.2 लीटर नेपाली शराब बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई में तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। वहीं एक तस्कर को पकड़ गया है। जबकि दो
अररिया फोटो:बाद बोरेन शराब और जब्त मोटरसाइकिल


अररिया,11 मार्च(हि.स.)।

जिले की पलासी थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन मोटरसाइकिल पर सवार तस्करों द्वारा तस्करी कर लाए जा रहे 172.2 लीटर नेपाली शराब बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई में तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। वहीं एक तस्कर को पकड़ गया है। जबकि दो अन्य मोटरसाइकिल पर सवार तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे।

पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पलासी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर होली को लेकर शराब की बरामदगी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान के साथ वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।इसी क्रम में गुप्त सूचना पर नेपाल से तस्करी कर शराब लाए जाने की सूचना पर पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी।इसी कड़ी में तीनों मोटरसाइकिल पर सवार तस्कर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर भागने लगे।जिसमें से एक को पकड़ लिया गया,जबकि दो भागने में कामयाब रहे।उन्होंने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिए गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर