Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 11 मार्च (हि.स.)। तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट
जारी किया गया है।
मंगलवार को मौसम विभाग ने बताया कि कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और थूथुकुडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने विरुधुनगर, शिवगंगा, मयिलादुथुराई, तंजौर, तिरुवारुर, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टाई और रामनाथपुरम जिलों में भी भारी बारिश की संभावना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु के अन्य हिस्सों और पुदुचेरी में सूखा मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार और बुधवार को दक्षिण तमिलनाडु में बारिश की संभावना अधिक है। इस बीच चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना है। अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी