Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कहा-अब युवा जॉब के पीछे नहीं, जॉब युवाओं के पीछे भागेगी
मुख्यमंत्री ने झांसी में युवा योजना के उद्यमियों को किये चेक वितरित, स्मार्ट सिटी से निर्मित पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया
झांसी, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के एक दिवसीय दौरे में बुंदेलखंड के विकास का विस्तृत खाका खींचा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) 56,000 एकड़ भूमि पर बन रहा है। अभी से ऑफर आने लग गए हैं। फार्मा पार्क के लिए 2,000 एकड़ जमीन ले ली गई है। यहां कन्वेंशन सेंटर बनेगा। इसके साथ ही बुदेलखंड का विकास रफ्तर भरेगा। युवा उद्यमी अभियान मतलब अपने युवाओं को उद्यमी बनाना है। अब युवा जॉब के पीछे नहीं भागेंगे, बल्कि युवाओं के पीछे जॉब भागेगी। एक-एक युवा आठ से 10 युवाओं को रोजगार देगा। अकेले बुंदेलखंड में 1000 नौजवानों को युवा उद्यमियों को योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने यह बात मंगलवार को युवा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों को रोजगार शुरू करने के लिए पांच-पांच लाख के चेक वितरित करने के दौरान कही।
मुख्यमंत्री ने वीरांगना महालक्ष्मीबाई के शौर्य और वीर भूमि को में नमन करते हुए युवाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी अभियान मतलब अपने युवाओं को उद्यमी बनाना है। अकेले बुंदेलखंड में 1,000 नौजवानों को युवा उद्यमियों को योजना का लाभ दिया गया है। पांच लाख का लोन ब्याज मुक्त,गारंटी मुक्त है। मार्केट की नब्ज को टटोलकर अपने अनुसार कार्य को ढूंढने की जरूरत है। महाकुंभ में भी युवाओं ने आस्था को आर्थिकी के साथ जोड़ा। आज तकनीकी का युग है। युवा एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कराऐं। अगर कोई आपदा भी आती है तो एमएसएमई आपको पांच लाख का सुरक्षा कवर भी देगा।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी उत्तर प्रदेश में सूर्यास्त के बाद आवागमन ठप्प हो जाता था। बेटियां स्कूल जाने को डरती थी। व्यापारी व्यापार करने में डरता था। किसान आत्महत्या करने को मजबूर होता था और नौजवान पलायन करने को मजबूर था। जो प्रदेश पहले बीमारू राज्य माना जाता था। आज अग्रणी प्रदेश है। आज प्रदेश देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन गया है। डबल इंजन की सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। फार्मा पार्क के लिए 2000 एकड़ जमीन ले ली गई है। यहां कन्वेंशन सेंटर बनेगा।
सबरी कैंटीन खोली जाएंगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हर घर नल से जल योजना अपने अंतिम चरण में है। पानी के लिए कभी बुंदेलखंड तरसता था। केन बेतवा लिंक परियोजना भी आगे बढ़ गई है। बुन्देलखण्ड को माफिया राज और दंगाइयों से मुक्त किया गया है, अब किसी दूसरे को पैर मत रखने देना। आने वाले समय में सबरी कैंटीन खुलवाएंगे। आदिवासियों को सरकारी योजना से जोड़ने का लक्ष्य लिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के द्वारा निर्मित सिटी पैथोलॉजी हॉस्पिटल ,पैथोलॉजी सेंटर एवं चार स्पोक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। रानी लक्ष्मीबाई पार्क परिसर में बने स्पेस म्यूजियम को भी देखा। इस मौके पर महाकुम्भ के सफलतम आयोजन पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,सांसद अनुराग शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, महापौर, सभी विधायक,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामबिहारी गुप्ता व अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया