Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 11 मार्च (हि.स.)। थाना घाटमपुर-सजेती बॉर्डर पर मंगलवार को अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मृतक की शिनाख्त सजेती के जमालपुर गांव निवासी परशुराम यादव (58) के रूप में हुई है। प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि मृतक की पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके सिर और चेहरे पर पत्थरों से हमला किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक परशुराम सोमवार की देर शाम खेतों की रखवाली करने गए थे। तभी मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के गम्भीर निशान पाए गए हैं। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि घटना को अंजाम देने के बाद मृतक की शिनाख्त छुपाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया होगा। इस बीच एक चौंका देने वाली बात भी सामने आई है कि मृतक शराब का लती था। फिलहाल पुलिस हत्या की इस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि शव की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। अधेड़ की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप