मणिपुर के बजट के साथ विभिन्न पूरक मांगों को लोकसभा की मंजूरी
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा ने मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगें- दूसरा बैच, वर्ष 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगें और वर्ष 2025-26 के लिए मणिपुर के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न
लोकसभा में वक्तव्य देती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा ने मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगें- दूसरा बैच, वर्ष 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगें और वर्ष 2025-26 के लिए मणिपुर के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इससे संबंधित विधेयकों को लोकसभा में पेश किया। इस दौरान करीब 6 घंटे की चर्चा के बाद वित्त मंत्री ने चर्चा का उत्तर भी दिया।

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से मणिपुर में कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक हो रही है। भारत सरकार मणिपुर में तेज आर्थिक विकास के लिए हर तरह की मदद प्रदान करेगी।

वित्त मंत्री ने इस दौरान तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

इस दौरान वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और तमिलनाडु की डीएम के पार्टी पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि द्रमुक ने उनके प्रदर्शन को अंसिबल कहां पर वक्तव्य वापस लेने के लिए मजबूर किया, लेकिन तमिल को बर्बर भाषा कहने वाले की तस्वीर हर कमरे में रखी जाती है। उसे माला पहनाई जाती है, उसकी पूजा की जाती है और कहा जाता है कि वह द्रविड़ आंदोलन का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा