Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 11 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैंकर्स जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति(डीएलआरसी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स को उद्योग एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को ऋण वितरण के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को शाखाओं से समन्वय स्थापित कर बैठक में पूरी जानकारी के साथ भाग लेने को कहा। लंबित ऋण आवेदनों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आवेदन 20 से 25 मार्च तक निपटा दिए जाएं। विशेष रूप से किसानों, महिलाओं और कमजोर वर्गों को प्राथमिकता देने तथा आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया।
बैठक में नाबार्ड की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस दौरान सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक धीरज कुमार अरोड़ा, एलडीएम संजय संत, डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक उद्योग यू.के. तिवारी सहित विभिन्न बैंक व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला