कार में तोड़फोड़ और जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने के आरोप में पांच नामजद सहित अज्ञात पर केस
पीड़ित बोला घटना के दौरान वह गर्भवती पत्नी को शहर से दवाई दिलाकर घर आ रहा था
चोरी के दौरान मकान स्वामिनी पर फायर झोंकने का आरोपित चोर भेजा जेल


मुरादाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना कांठ क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना क्षेत्र के कुछ युवकों पर मंगलवार को मारपीट करने, कार में तोड़फोड़ और जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने का आरोप लगाया।

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में आज पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कांठ के उमरी कलां के मोहल्ला पर्छईयान निवासी मोहम्मद उमर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आज दोपहर 3 के लगभग अपनी गर्भवती पत्नी को शहर से दवाई दिलाकर घर आ रहा था। उमरी गेट के पास पहुंचने पर मोहल्ला नसीराबाद निवासी शान, औरंगजेब, हबीव व मोहल्ला मोहल्ला फरीदगंज निवासी शाहजेब व शुऐब ने अज्ञात साथियों के साथ उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित का कहना है उसने आरोपितों से मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने उसे पर फायर झोंक दिया। आरोपित युवकों ने उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल