Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलचर (असम), 11 मार्च (हि.स.)। सिलचर पुलिस ने 38 किलोग्राम गांजा के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कछार पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने सिलचर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णापुर पार्ट-II इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने उत्तर कृष्णापुर पार्ट-II में एक ई-रिक्शा (एएस- 11एफसी 0743) को रोका और तलाशी लेने पर 36 भूरे रंग के पैकेट बरामद किए, जिनमें 38 किलोग्राम संदिग्ध गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जमरुल हक लस्कर (29), नजरुल इस्लाम लस्कर (23) तथा अमजद हुसैन लस्कर (23) के रूप में हुई है।
बरामद मादक पदार्थ को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, जब्त अवैध पदार्थ की काले बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह मादक पदार्थ मिजोरम के कोलासिब से लाया गया था। मामले की गहन जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश