Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 11 मार्च (हि.स.)।होली पर्व आने में अब सिर्फ एक दिन ही शेष रह गया है। 13 मार्च को होलिका दहन है और 14 मार्च को रंग-गुलाल का पर्व है, ऐसे में त्यौहार की तैयारी में थोक सब्जी व्यवसायी भी जुट गए है। यही वजह है कि चार दिनों तक थोक सब्जी बाजार बंद रहेगा, ऐसे में शहर व गांवों में सब्जियों की किल्लत होने के साथ दाम बढ़ने की आशंका है।
श्यामतराई-धमतरी स्थित थोक सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों की मांग बढ़ गई है, क्योंकि सूखा सब्जी को चिल्लर व्यवसायी स्टाक करने में लगे हुए है। जिसमें आलू व प्याज समेत कई अन्य सब्जी है, इसका मुख्य कारण है कि होली पर्व पर लगातार चार दिनों तक थोक सब्जी मंडी बंद रहेगा। थोक सब्जी व्यवसायी काशीराम सोनकर, नितेश वाधवानी, बंटी वाधवानी समेत अन्य व्यवसायियों ने बताया कि 12 व 13 मार्च को थोक सब्जी चालू रहेगा। इस दिन जमकर सब्जियों के खरीदी होने की संभावना है, क्योंकि चिल्लर व्यवसायी बड़ी मात्रा में सब्जी खरीदेंगे, इसका मुख्य कारण है कि लगातार होली पर्व के चलते चार दिनों तक थोक सब्जी मंडी बंद रहेगा। 14 मार्च शुक्रवार को रंग-गुलाल का पर्व है, इसलिए अवकाश रहेगा, इसके बाद से लगातार सोमवार तक चार दिनों तक मंडी बंद रहेगा। थोक सब्जी व्यवसायी व कर्मचारी होली पर्व को मनाने के लिए अवकाश पर रहेंगे।
थोक सब्जी मंडी श्यामतराई के लगातार चार दिनों तक बंद होने के कारण शहर व गांवों में सब्जियों के लिए किल्लत की स्थिति बनने की आशंका है, क्योंकि चिल्लर व्यवसायियों के पास पर्याप्त मात्रा में सब्जी उपलब्ध नहीं होगा। वहीं बाजार में सब्जी कम मात्रा में मिलने और मांग अधिक होने से दाम बढ़ने की आशंका है। इस दौरान शहर व गांवों के सब्जी उत्पादक सीधे थोक मंडी की बजाय चिल्लर बाजार में अपनी सब्जी बेचेंगे, इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। साथ ही चिल्लर बाजार में सब्जियों की किल्लत बनी रहेगी। इसे देखते हुए कई लोग 13 मार्च को होलिका दहन के दिन से ही हरी सब्जियां बड़ी मात्रा में खरीदकर स्टाक करके रखने की तैयारी में है, ताकि लगातार चार दिनों तक सब्जी मंडी के बंद होने पर सब्जियों के लिए किल्लत से न जूझना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा