फरीदाबाद : फर्जी तरीके से पेपर देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। 12वीं कक्षा के पेपर में फर्जी तरीक से परीक्षा देने वाले दो आरोपियों को थाना सराया ख्वाजा की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित


फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। 12वीं कक्षा के पेपर में फर्जी तरीक से परीक्षा देने वाले दो आरोपियों को थाना सराया ख्वाजा की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 10 मार्च को 12वीं कक्षा के इतिहास पेपर था। चेकिंग के दौरान स्कूल के सुप्रिटेंडेंट को दो बच्चों पर शक हुआ। पुलिस टीम ने मौके पर बच्चों को चेक करने पर पाया कि वे दोनों बच्चे फर्जी तरीके से पेपर दे रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मंजीत निवासी अरुआ चांदपुर बल्लबगढ़ व प्रशांत निवासी लडहौली फरीदाबाद है। उनसे पूछताछ में सामने आया कि मंजीत अपने भाई के स्थान पर तथा प्रशांत अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने आया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर