Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह 60 साल के यात्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। हाथ फिसलने से वह गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, डीआरएम दिल्ली समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक यात्री की पहचान तिलकराज, निवासी तहसील कैंप, नई रमेश नगर पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। वह शान-ए-पंजाब ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। घटना मंगलवार सुबह 6:40 बजे की है। रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतक तिलकराज एफओबी से उतरे और भागते हुए ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनका हाथ फिसल गया। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी दुर्घटना कैद हो गई है। ये दुर्घटना नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर -14 के आखिरी छोर पर हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी