बिग बी ने अयोध्या में खरीदी नई जमीन, बनवाएंगे हरिवंश राय बच्चन का स्मारक
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के बाद अयोध्या अब आस्था और पर्यटन का केंद्र बन गया है। दुनियाभर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इस पवित्र स्थल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। राम मंदिर उद्घाटन के दौरान फिल्म इंडस
अमिताभ बच्चन


भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के बाद अयोध्या अब आस्था और पर्यटन का केंद्र बन गया है। दुनियाभर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इस पवित्र स्थल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। राम मंदिर उद्घाटन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंची थीं। अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या में एक जमीन खरीदी है। वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की याद में यहां कुछ खास बनाने की योजना बना रहे हैं।

पिता की याद में बिग बी करेंगे ये खास कामअमिताभ बच्चन ने पिछले साल यानी 2024 में अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी। अब उसके बाद उन्होंने फिर से अयोध्या में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है। ये जमीन अयोध्या के राम मंदिर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। जमीन का सौदा अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पर ट्रस्ट की ओर से किया गया है। अमिताभ की नई जमीन का सौदा 86 लाख रुपये में पूरा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ इस जमीन पर अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की याद में स्मारक बनवाने के इच्छुक हैं, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी कहा जा रहा है कि बिग बी की नई जमीन का इस्तेमाल सामाजिक या धार्मिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।-------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे