Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोहिमा, 11 मार्च (हि.स.)। कोहिमा स्थित एक्स-सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह घटना 10 और 11 मार्च की दरमियानी रात को हुई, जिसके पीछे चोरी की आशंका जताई जा रही है।
यह क्लिनिक राजभवन रोड, ऑफिसर्स हिल स्थित हेरिटेज होटल के सामने है और भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है। 11 मार्च की सुबह जब क्लिनिक खोला गया, तो कर्मचारियों ने पाया कि डेंटल सेक्शन की पिछली खिड़की टूटी हुई थी। इसके अलावा, डेंटल स्टूल और कुर्सी पर दो अलग-अलग प्रकार के पैरों के निशान मिले, जिससे यह संकेत मिला कि कई लोग गैरकानूनी रूप से अंदर घुसे थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को अवगत कराया गया और साउथ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोहिमा और आसपास के इलाकों में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के लिए यह पॉलीक्लिनिक एक महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र है। पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश