कानोड़िया महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण व स्नातक अभिनन्दन समारोह आयोजित
जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में 60वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन मंगलवार काे किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की पू
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में 60वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह।


जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में 60वां वार्षिक

पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह का आयोजन मंगलवार काे किया गया। इसमें

मुख्य अतिथि कैबिनेट

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़,

विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा महानिदेशक, समाचार सेवा प्रभाग आकाशवाणी नई दिल्ली डॉ. प्रज्ञा पालीवाल, प्रबंध समिति

अध्यक्ष जस्टिस पानाचन्द जैन, निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ.

सीमा अग्रवाल रहे।

महाविद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया।

निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया और

छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी अपनी रोशनी ही आपको मार्ग

दिखाएगी।

प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इतिहास

का उल्लेख करते हुये महाविद्यालय के सभी संस्थापकों का स्मरण किया।

प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर महाविद्यालय में इस सत्र में

हुई विभिन्न शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों तथा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं

के उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने

छात्राओं से कहा कि असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं

है, क्योंकि अंत में जिक्र सफलता का ही होता है। शिक्षकों की भूमिका की

सराहना करते हुए उन्होंने शिक्षकों को रियल इंटेलीजेंस कहा। उन्होंने

अपने अनुभव भी साझा किए और कहा कि आज दुनिया भारतीयों की ओर देख रही है,

भारत विश्व में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप खुद

अपने मित्र बनें, किसी और की प्रतीक्षा नहीं करें। उन्हाेंने संदेश दिया कि

आपकी परिस्थतियाँ बदलती रहेगी, किंतु आपका निर्णय ही भविष्य निर्धारित

करेगा।

डा. प्रज्ञा पालीवाल ने कृष्णा तर्वे स्मृति दीक्षान्त व्याख्यान

में महाविद्यालय से जुड़ी यादें साझा की और छात्राओं को खेलों का महत्व

समझाया और कहा कि खेल का मैदान ही आपको असफलता सहन करना सिखाता है।

उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी हार ना माने, वास्तविक लक्ष्य निर्धारित

करें और सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट न अपनाएं। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.

सारिका कौल ने स्नातक अभिनन्दन किया और छात्रा सिद्वि जैन ने अभिनन्दन का

प्रतिवचन प्रस्तुत किया। आयोजन में महाविद्यालय की सत्र 2023-24 की

विभिन्न परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 40 एवं सत्र 2024-25

में सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 छात्राओं

को पुरस्कार दिये गये। इसमें इकेदा ट्रॉफी वर्णिता अग्रवाल, बेस्ट

ऑलरांउडर का पुरस्कार सिद्धि जैन को दिया गया। इसी क्रम में बेस्ट लीडर

हिमांशी चौधरी, बेस्ट इन स्पोर्ट्स लक्षिता शुक्ला, बेस्ट इन एनएसएस खुशी

काजला, बेस्ट ऑर्गनाइज़र वंशिका खंडेलवाल, बेस्ट इन क्रिएटिव्स टीया

अग्रवाल, बेस्ट एंकर साहिला खान, बेस्ट इन आर्ट रिषिता राइका, बेस्ट इन

इंग्लिश डिबेट कशिश गौड़, बेस्ट इन हिन्दी डिबेट मनतशा कपूर, बेस्ट इन

नुक्कड़ नाटक पूजा राठौड़, बेस्ट इन डांस गौरवान्वी, बेस्ट इन ड्रामा पलक

जैन, बेस्ट इन म्यूज़िक सुहानी जैन, बेस्ट एन्टरप्रेन्योर अंजली रॉय, बेस्ट

रीडर सोनी बानो, सर्वाधिक उपस्थिति रिद्धिमा जालन एवं अशोक केवलिया

विशेष पुरस्कार से निकिता गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। छात्रसंघ सदस्य

हिमांशी चौधरी ने आभार जताया। संचालन डॉ. प्रीति शर्मा ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित