Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 7 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के नेहरू रोड में नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंत्रोचार के बीच श्री श्याम बाबा की मूर्ति की झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जैसे ही बाबा का पट खुला ''हारे के सहारे'' का नारा गूंज उठा। कार्यक्रम के अंतर्गत पांचो यजमान ओम प्रकाश अग्रवाल, राधे श्याम मोदी, विष्णु पोद्दार, ऋषभ पटवारी, संजय अग्रवाल मथुरा वाले मौजूद रहे। उनके अलावा दैनिक यजमान में मुकेश बौंदिया, विवेक अग्रवाल, राजेश पटवारी, पूर्ण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश बंसल द्वारा पूजन किया गया। बनारस से आए विद्वान पंडित लोकेंद्र मिश्रा की टीम के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया। श्री श्याम प्रभु के विग्रह को विश्राम देते हुए वस्त्र ओढ़ा दिया गया। इस मौके पर इंदिरा अग्रवाल, महेश सौंदी, विष्णु शर्मा एवं कमल बागड़िया के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। सूरजगढ़ से आए हुए हजारीमल इंदौरिया के द्वारा विशाल निशान लाया गया, जिसे मंदिर के ऊपरी गुंबद में स्थापित किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि सूरजगढ़ के इंदौरिया परिवार के द्वारा ही बाबा के मंदिर में पहला निशाना लगाया जाता है। उनका परिवार पिछले 367 वर्षों से पैदल यात्रा कर खाटू श्याम मंदिर में प्रवेश करता आया है। उनके द्वारा ही पहला निशाना चढ़ाया जाता है उसके बाद ही दूसरे लोगों का निशान लगाया जाता है।
घंटों इंतजार के बाद जब मंदिर में श्री श्याम बाबा का पट खुला तो उन्हें देखकर भक्तों की आंखें छलक गई। श्याम बाबा, श्याम बाबा तेरे पास आया हूं, चरणों में तेरी अरदास लाया हूं..., दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से, ऐसी भजनों में भाव विभोर हो रहे थे।
फुटबॉल ग्राउंड में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। रामगढ़ से बाहर अलग राज्यों से भी अनेक श्याम भक्त बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं। सभी को चुनरी और पट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। रांची श्री श्याम मंडल से चंद्र प्रकाश बगल, विनोद शर्मा, धीरज, पंकज, अरुण धानुका, शिवलाल शर्मा, चास से दिलीप कुमार अग्रवाल, हर्ष बगड़िया, बादल अग्रवाल, हजारीबाग समिति से बादल अग्रवाल, विनीत गोयल, मनोज अग्रवाल, त्रिलोक गोयल सदल बल यहां आए।
श्री श्याम बाबा की मूर्ति के साथ-साथ मंदिर में गणपति और बालाजी की मूर्ति भी स्थापित हुई। इस मौके पर कोलकाता के मशहूर गायक सौरभ शर्मा, खलीलाबाद से हरविंदर सिंह रोमी, लखनऊ से गुड़िया मिश्रा ने अपने भजनों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश