रामगढ़ के छह अंचलों में लगेगा  आठ  से राजस्व शिविर          
रामगढ़, 7 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के सभी छह अंचलों में राजस्व शिविर का आयोजन आठ फरवरी को किया जाएगा। डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सभी छह अंचलों में दाखिल-खारिज संबंधित राजस्व शिविर के आयोजन के लिए सीओ
डीसी चंदन कुमार


रामगढ़, 7 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के सभी छह अंचलों में राजस्व शिविर का आयोजन आठ फरवरी को किया जाएगा। डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सभी छह अंचलों में दाखिल-खारिज संबंधित राजस्व शिविर के आयोजन के लिए सीओ एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिए है।

रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, गोला, मांडू एवं पतरातू अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन होगा। इस सभी अंचलों में बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के दस डिसमिल तक के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इन सभी मामलों का अंचल निरीक्षक और कर्मचारी स्तर से भौतिक सत्यापन पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त ने सभी छह अंचल अधिकारियों को पूर्व में उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सूची में उपलब्ध कराए गए मामलों में से कोई मामला सीआई या कर्मचारी के लॉगिन में पाया गया तो उनपर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निष्पादित मामलों के आवेदकों को सूचित करते हुए शिविर में शुद्धि-पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश