Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज़ 'ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। यह सीरीज़ द वायरल फीवर निर्मित कर रहा है, जो अपनी कई पुरस्कार विजेता और दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज़ के लिए मशहूर है। यह कॉमेडी-ड्रामा हास्य और भावनाओं से भरपूर एक दिलचस्प कहानी पेश करेगा।
इस सीरीज़ में अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'ग्राम चिकित्सालय' एक मनोरंजक कहानी है, जो एक शहर के डॉक्टर की यात्रा को दर्शाती है, जब वह एक छोटे से कस्बे के पब्लिक हेल्थ सेंटर में काम करना शुरू करता है। यह सीरीज़ आत्म-खोज, अनपेक्षित दोस्तियों और एक नई जगह में खुद को ढालने की जद्दोजहद से जुड़ी हास्यास्पद परिस्थितियों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करेगी। फिलहाल प्रोडक्शन चरण में, 'ग्राम चिकित्सालय' जल्द ही प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे