Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पूरे देश की निगाहें 8 फरवरी पर लगी हुई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में हुए 70 विधानसभा सीटों पर कल वोटों की गिनती 19 मतगणना केंद्रों पर होगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 38 कंपनियों के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना के लिए 19 केंद्रों सहित पूरी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 15 हजार जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, खुफिया इकाइयां सहित पुलिस के वरिष्ठ कर्मी स्थिति पर नजर गड़ाए हुए हैं।
स्पेशल सीपी के अनुसार मतगणना केंद्र व आसपास के इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों के आसपास का इलाका तो गुरुवार देर रात से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था। चुनाव आयोग की ओर से जारी पास दिखाए बिना किसी को भी केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं हाेगी।
करीब सौ मीटर की परिधि में काफी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। आम लोगों व आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। मतगणना केंद्र से सौ मीटर पहले ही बैरिकेड लगा दिए गए हैं। मतगणना केंद्र में हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जाएगी। इसके लिए सभी मतगणना केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर के साथ स्कैनर मशीन लगाई गई है। वहीं, सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएगी।
स्पेशल सीपी ने बताया कि स्ट्रांग रूम व उसके बाहर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। सभी मतगणना केंद्रों में तीन लेयर में सुरक्षा चक्र बनाया गया है। पहली लेयर में स्थानीय पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा दूसरी व तीसरी लेयर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इसके साथ ही सभी मतगणना केंद्रों के बाहर पीसीआर वैन तैनात की जाएगी। इस बार ट्रैफिक पुलिस को भी मैदान में उतारा गया है। मतदान के दिन भी ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी