केजरीवाल ने आआपा के सभी प्रत्याशियों को जीत के प्रति किया आश्वस्त 
नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी 70 प्रत्याशियों के साथ बैठक की और उन्हें आश्वस्त किया कि दिल्ली में एक बार फिर से आम
केजरीवाल ने आआपा के सभी प्रत्याशियों को जीत के प्रति किया आश्वस्त 


नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी 70 प्रत्याशियों के साथ बैठक की और उन्हें आश्वस्त किया कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।

बैठक में केजरीवाल ने प्रत्याशियों से कहा कि जिस मजबूती से आपने चुनाव लड़ा है, उसी मजबूती से काउंटिंग की तैयारी करें।

बैठक में केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशियों से उनके विधानसभा क्षेत्रों का माहौल जाना। केजरीवाल ने एग्जिट पोल में आआपा को दूसरे स्थान पर रखने वाले दावों को खारिज करते हुए प्रत्याशियों को जीत के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का जनाधार दिया है। हम कम से कम 50 सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रहे हैं।

बैठक के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सब जानते हैं कि भाजपा ने किस तरह पैसे और गुंडागर्दी की चुनाव लड़ने की कोशिश की और आज भी गाली-गलौज करने की हरकत कर रही है, वह किसी से छिपा नहीं है। शनिवार के बाद उनका सारा खेल खत्म हो जाएगा।

वहीं, आआपा के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई। इसमें सभी उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट दी है। उम्मीदवारों की रिपोर्ट से साफ है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर निश्चिततौर से जीत हासिल करने जा रही है। करीब 7-8 सीटों पर कड़ी टक्कर दिख रही है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को अपनी सरकार बनाने के लिए जनाधार दिया है और आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी।

विधायकों को खरीदने के लिए आ रहे फोन के दावों पर गोपाल राय ने कहा कि आज मीटिंग में भी कई विधायकों ने यह बात बताई है। हमारे विधायक और मंत्री ने फोन करने वाले के नंबर भी जारी किये हैं। ये सारे तथ्य धीरे-धीरे सबके सामने आ रहे हैं। भाजपा कहीं न कहीं एग्जिट पोल का दबाव बनाकर ये तरीके अपना रही है, लेकिन न तो चुनाव में उनकी यह गुंडागर्दी और गाली-गलौज चली है और काउंटिंग के बाद भी इस गाली-गलौज पार्टी की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।

उधर, सुल्तानपुर माजरा से आआपा के प्रत्याशी व दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि उनके वॉट्सऐप पर 11 बजे के आसपास फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने फोन करवाया है और वह आपसे मिलना चाहते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी