Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 6 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर में श्री श्याम महोत्सव का उल्लास बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार की शाम श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालु निशान लेकर शहर में निकले और श्री श्याम बाबा के मंदिर तक पहुंचे। श्री श्याम महोत्सव पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा में सर्वप्रथम पाच यजमान ने पूजन किया। इसके पश्चात राजस्थान के सूरजगढ़ से आए हुए हजारीमल जी इंदौरइया ने सूरजगढ़ से लाए हुए निशान की पूजा की एवं ज्योति को प्रज्वलित कर मोर पंख के द्वारा सबको आशीर्वाद दिया। सैकड़ो महिलाएं और पुरुष अपने-अपने निशान को लेने के लिए बेताब थे। भगवान हनुमान जी की भगवान गणेश जी की प्रतिमा को मंदिर से क्रेन के द्वारा राजस्थान से आए हुए कुशल कार्यक्रमों ने ट्रक के ऊपर स्थापित करवाया।
बाबा श्याम के रंग में रंगे श्रद्धालु जयकारे करते हुए निकले। उनके जयकारे से शहर गूंज उठा। सैकड़ो लोग बाबा का बैनर लेकर चल रहे थे। उसके पीछे ताशा पार्टी चल रही थी। भक्त भगवान शिव के भजनों पर झूमते चल रहे थे। पांच घोड़े की बग्घियों में अलग-अलग झांकियां को सजाई गई थी। राधा कृष्ण, शिव पार्वती और अनेक भगवान उसमें स्थापित थे ।घोड़े की सवारी आगे आगे चल रही थी। महाराष्ट्र के अकोला से आई हुई महिला बैंड ने अपनी छंटा बिखेरी। स्थानीय रामगढ़ की ताशा पार्टी अनेक सदस्यों के साथ झूमती नजर आई।
रामगढ़ के स्थानीय कलाकार ध्रुव सिंह, विष्णु शर्मा, कमल बगड़िया एवं अनेक महिला भक्ति भजन गाते हुए चल रहे थे। अनेक गाड़ियों में भगवान का विग्रह स्थापित किया गया था। जगह-जगह सामाजिक संगठनों के द्वारा बाबा का स्वागत किया जा रहा था। खंडेलवाल समाज और अनेक व्यवसायिक संगठन सेवा में लगे हुए थे। जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया। सूरजगढ़ का निशान सबसे पहले चढ़ाया गया। इस पूरे क्षेत्र में भजन कीर्तन की अमृत वर्षा हो रही थी। हजारों हजार लोग पंक्तिबद्ध पंडाल में निशान लेकर प्रवेश कर रहे थे और निशान को जमा करवा रहे थे। 1100 से भी ज्यादा निशान लोगों ने चढ़ाए।
बाबा की निशान यात्रा में इत्र की बरसात हो रही थी। अबीर, गुलाल और रंगोली से यात्रा का स्वागत हुआ।
सूरजगढ़ से आए इंदौरइया जी ने कहा कि हमने अपने जीवन में पहली बार इस तरह की शोभा यात्रा देखी है, जिसमें भुरकुंडा, कुजू, रांची, गुमला, टाटा, धनबाद, बोकारो से भगवान के भक्त आए थे। शाबर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय चौधरी, विनय अग्रवाल, संजय मथुरा वाले, मुकेश गोंदिया, श्याम परशुरामपुरिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, रिंकू अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, एवं अनेक भक्त बाबा के संचालन में अपनी जिम्मेवारी को निभा रहे थे। शिल्पी, सीमा अग्रवाल, स्नेहा जैन, संगीता अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मीना बगड़िया, वरुण बगड़िया, एकता पटवारी आदि की सहभागिता रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश