Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। दिलीप बनकर विधवा से शादी करने वाले मेरठ निवासी गफ्फार ने धर्म परिवर्तन न करने पर महिला को तरह-तरह की यातनाएं दीं। पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपित ने महिला को कमरे में कैद कर उसे सिगरेट से कई बार दागा (जलाया) था। गुरुवार तक मुरादाबाद पुलिस आरोपित को नहीं पकड़ पाई। दो दिन पहले आरोपित गफ्फार की तलाश में पुलिस मेरठ में गई थी लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित गफ्फार की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक साल पहले वह अपने बीमार पति का इलाज कराने मेरठ गई थी। महिला के साथ उसके सास-ससुर भी थे। इसी दौरान अस्पताल में मेरठ के नंदपुर मझरा बेहरामपुर निवासी युवक मिल गया और उसने अपना नाम दिलीप बताकर बातचीत शुरू कर दी। इसके करीब एक माह बाद महिला के पति की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए थे।
मेरठ निवासी गफ्फार ने दिलीप बनकर महिला से की थी शादी कुछ दिन बाद आरोपित मुरादाबाद आ गया और सास-ससुर से बातचीत की। पीड़िता ने बताया कि सास-ससुर ने उसकी शादी दिलीप के साथ करा दी। इसके बाद वह उसे लेकर मेरठ चला गया। मेरठ में जाकर महिला को पता चला कि दिलीप का असली नाम गफ्फार है। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता नहीं मानी तो आरोपित ने उसे कई मर्तबा सिगरेट से दागा और कई दिन तक कमरे में बंदकर मारपीट की।
पीड़िता ने बताया कि बड़ी मुश्किल से वह आरोपित के चंगुल से निकलकर मुरादाबाद आ गई और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि आरोपित गफ्फार की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल